अदाणी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर निजी फ्लाइट के लिए 10 गुना बढ़ाया शुल्क 

नई दिल्ली। विश्वकप क्रिकेट के दौरान अदाणी समूह के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट्स के लिए शुल्क बढ़ाने पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रमुख एयरलाइंस इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने और सरकार से दखल देने की मांग कर रही हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट ने ग्राउंड हैंडलिंग शुल्कों में 10 गुना से अधिक की वृद्धि कर दी है। 

अदाणी समूह की ओर से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए ग्राउंड हैंडलिंग चार्जेस में 10 गुना वृद्धि करने के बाद प्रमुख एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर के बीच विवाद खड़ा हो गया है। इस भारी वृद्धि के साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले चार्टर्ड प्लेन से कई गुना अधिक फीस वसूलने का फैसला किया गया है। एयरपोर्ट इकोनामिक रेगुलेटरी अथॉरिटी एयरपोर्ट टैरिफ फिक्स करती है। 

एयरपोर्ट इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि उसकी मंजूरी के बिना चार्जेज और टैरिफ लगाना अवैध है। अथॉरिटी ने कहा कि कुछ एयरपोर्ट ऑपरेटर मंजूरी लिए बिना चार्जेज लगा रहे हैं जो ठीक नहीं है। सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को इस तरह के चार्ज लगाने से बचना चाहिए। एयरलाइन कंपनियों ने इस बारे में एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी को एक पत्र लिखा था।  

इसमें कहा गया था कि बार-बार इस तरह के टैरिफ में बदलाव किए जाने से एयरलाइंस के कामकाज पर असर पड़ता है। पिछले एक साल में अहमदाबाद और बंगलूरू एयरपोर्ट पर भी कई तरह के चार्ज में वृद्धि की गई है। यूजर डेवलपमेंट फीस जहां यात्रियों पर लगाया जाता है, वहीं लैंडिंग और पार्किंग फीस एयरलाइंस पर लगाया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *