यह कंपनी निवेशकों को देगी 200% का डिविडेंड, तिमाही में जबरदस्त मुनाफा
मुंबई- सीमेंट बनाने वाली कंपनी डालमिया भारत व् निवेशकों को 200% का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस बार कंपनी का नेट प्रॉफिट 162% बढ़कर 123 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 47 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
हालांकि, पहली तिमाही में कंपनी ने 144 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दिखाया था। इस बार कंपनी के रेवेन्यू में भी छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,149 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया, जबकि पिछले साल दूसरी तिमाही में यह 2,971 करोड़ था। हालांकि, पिछले क्वॉर्टर में कंपनी ने 3,624 करोड़ रुपये का राजस्व दिखाया था।
इस बार डालमिया भारत ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए 200 प्रतिशत डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी चार रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी, जो शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये से 200 प्रतिशत ज्यादा है। इसकी रेकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर है। 21 अक्टूबर को शनिवार है, इसलिए रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले यानी गुरुवार तक जो भी इस कंपनी के शेयर खरीदेंगे, वो इसके लिए एलिजिबल होंगे।
कंपनी के बोर्ड ने साथ ही अपनी सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता बढ़ाने के लिए रोहतास सीमेंट वर्क में 91 करोड़ रुपये के निवेश के लिए मंजूरी दी है। यह कंपनी की सब्सिडियरी है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर में 50 प्रतिशत तक की तेजी रही है। हालांकि, एक महीने में शेयर करीब 5 प्रतिशत तक टूट चुका है। रिजल्ट के आधार पर इसके शेयरों में सोमवार को काफी हलचल रह सकती है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,424.40 रुपये है जो इसने 27 सितंबर को छुआ था