ग्रेटर नोएडा अब बन रहा है कमर्शियल हब, तेजी से बिक रहे हैं शॉपिंग कॉपलेक्स 

मुंबई- नोएडा की तर्ज पर अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट भी तेजी से कमर्शल हब के रूप में आगे बढ़ रहा है। ग्रेनो वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) एरिया में वर्तमान समय में बढ़ती आबादी के चलते मुख्य मार्गों पर मॉल और मल्टीप्लेक्स शुरू हो गए हैं। जबकि, आने वाले समय में कई और शुरू होने वाले है। मॉल में नीचे के एरिया में बड़े-बड़े आउटलेट और ऊपर के एरिया में ऑफिस स्पेस भी बनाया है। जिसकी वजह से आने वाले समय में नया कमर्शल हब के रूप में निखरकर आएगा। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ चौक के आसपास एरिया में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ही बढ़ती आबादी को देखते हुए बड़े-बड़े मॉल संचालित हो रहे हैं। इसमें मस्ती के साथ ही खाने-पीने के लिए भी कई विकल्प हैं। गौड़ चौक एरिया में सर्विस रोड के समीप ही बड़े मॉल संचालित हो रहे हैं, जबकि कई बन रहे हैं। इन्ही मॉल में ऊपर के फ्लोर पर ऑफिस स्पेस भी दिया है। जिसकी वजह से प्रॉपर्टी की डिमांड भी बढ़ी है। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ती आबादी की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मुकाबले इस एरिया में एजुकेशन संस्थान की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बजाए सोसायटियों में रहने वाले लोग आसपास के स्कूलों में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं। सेक्टर-1, नॉलेज पार्क-5, टेकजोन-4,टेकजोन-5 एरिया में सभी बोर्ड के स्कूल संचालित हो रहे है। जिसमें बच्चों की संख्या काफी अधिक है। 

वीकेंड के दिन मस्ती और परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए परिवारों के लिए इस एरिया में बेहतर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का विकल्प है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने के बजाए घर के समीप ही लोग जाना पसंद करते हैं। कई मॉल में घरेलू सामान की खरीदारी करने के साथ ही कपड़े खरीदने के लिए बड़े-बड़े ब्रांड के आउटलेट है। कमर्शल हब के रूप में हर सेक्टर निखरकर आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *