भारत-पाकिस्तान मैच में अहमदाबाद में बिके 3509 कंडोम, जमकर बिकी बिरयानी
मुंबई-अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच देखने पहुंचे थे। रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी है। मैच के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के पास 3509 कंडोम के ऑर्डर आए। स्विगी ने खुद एक्स पर यह जानकारी दी है। स्विगी ने एक्स पर लिखा, ‘3509 कंडोम के ऑर्डर दिये गए हैं।’ स्विगी की इस पोस्ट पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किये हैं।
स्विगी की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘कम से कम वे खेल तो रहे हैं, पाकिस्तान की तरह सरेंडर तो नहीं किया।’ स्विगी की इस पोस्ट पर दिग्गज कंडोम मेकर ड्यूरेक्स इंडिया ने भी कमेंट किया। ड्यूरेक्स इंडिया ने लिखा, ‘हम आशा करते हैं कि सभी 3509 ने यादगार परफॉर्मेंस के साथ फिनिश किया होगा।’
कंडोम ही नहीं, मैच के दौरान लोगों ने बिरयानी भी जमकर ऑर्डर की। स्विगी ने शनिवार को एक्स पर बताया कि उसे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान प्रति मिनट 250 से अधिक बिरयानी के ऑर्डर मिले। मैच शुरू होने के बाद से स्विगी को प्रति मिनट 250 बिरयानी का ऑर्डर दिया गया। कंपनी ने कहा, ‘चंडीगढ़ में एक परिवार ने एक बार में 70 बिरयानी का ऑर्डर दिया। ऐसा लगता है कि वे पहले से ही जश्न मना रहे थे। स्विगी की इस पोस्ट पर कुछ यूजर कमेंट में डिस्काउंट कोड भी मांगते दिखे।