सेमसंग का भारत में एक लाख करोड़ रुपये सालाना हो सकता है कारोबार  

मुंबई- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज बनाने वाली दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग भारत में एक लाख करोड़ रुपये के सालाना रेवेन्यू के करीब पहुंच गई है। कंपनी ने 27 साल पहले भारत में अपना ऑपरेशन शुरू किया था।  

सैमसंग के पूर्ण स्वामित्व वाली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड की 2022-23 में कुल इनकम 98,924 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने हाल में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई जानकारी में यह जानकारी दी है। सैमसंग इंडिया की वित्त वर्ष 2023 में सेल दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर से 65 फीसदी और आईटीसी लिमिटेड से 35 परसेंट ज्यादा है। 

सैमसंग इंडिया की सेल में वित्त वर्ष में 2023 में 16 पर्सेंट की तेजी आई जबकि इसका शुद्ध फायदा गिरकर 3,452 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 3,844 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से स्मार्टफोन, टेलीविजन और हाउसहोल्ड अप्लायंसेज की डिमांड में गिरावट आई है।  

सैमसंग देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मोबाइल फोन बिजनस से रेवेन्यू 70,292 करोड़ रुपये रहा। यह आईटीसी (70,251 करोड़) और एचयूएल (59,144 करोड़) के स्टैंडअलोन रेवेन्यू से अधिक है। पिछले साल सैमसंग इंडिया को मोबाइल फोन की बिक्री में 27 फीसदी बढ़ी है। जानकारों का कहना है कि अल्ट्रा-प्रीमियम गैलेक्सी जेड सीरीज की सफलता का इसमें अहम योगदान है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *