वन प्लस भी लाएगा 19 अक्तूबर को फोल्डेबल फोन, सेमसंग से होगी टक्कर 

मुंबई- वन प्लस ने आखिरकार अपने पहले फोल्डेबल फोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस फोन को भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। अभी तक फोल्डेबल फोन की मार्केट में सैमसंग राज कर रहा था लेकिन अब वनप्लस इसे टक्कर देने के लिए अपना फोल्डेबल फोन ला रहा है। वन प्लस इवेंट से पहले ही इस फोन की कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं।  

वन प्लस ओपन की कीमत करीब 1,41,490 रुपये हो सकती है। यह तो बाहर की कीमत है लेकिन माना जा रहा है कि यह कीमत अमेरिकी मार्केट से कम हो सकती है। हालांकि, यह देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा कि वन प्लस ओपन अपने पहले फोल्डेबल फोन की कीमत क्या रखता है। क्योंकि कंपनी को मार्केट में सैमसंग फोल्डेबल फोन को टक्कर भी देनी है। 

वन प्लस ओपन के इसके सभी फीचर्स के बारे में तो जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में फोन के फीचर्स सामने आए हैं। वन प्लस ओपन में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकती है। कवर डिस्प्ले की बात करें तो यह भी 120 हर्ट्ज के साथ आ सकती है। यह 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकती है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन में वॉटर रेस्सिटेंट रेटिंग नहीं दी गई होगी। 

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। इसके साथ ही फोन में 18 जीबी रैम दी जा सकती है। 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। एक आधिकारिक टीजर से पता चला है कि इस फोन में एक अलर्ट स्लाइडर भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कहा गया है कि यह फोल्डेबल फोन गैपलेस हिंज डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा जिसे वन प्लस और ओपो दोनों द्वारा डेवलप किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *