इन्फोसिस इस साल कैंपस में भर्ती नहीं करेगी, छात्रों को नहीं मिलेगा पैकेज 

मुंबई- भारतीय IT कंपनी इंफोसिस इस साल इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस सिलेक्शन के लिए नहीं जाएगी। इस बात की जानकारी कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नीलांजन रॉय ने दी है। कंपनी ने पिछले साल 50 हजार फ्रेशर्स का रिक्रूटमेंट किया था। 

रॉय ने बताया कि हमने पिछले साल जरूरत से ज्यादा भर्तियां की थी। इसलिए हमारे पास अब भी बड़ी संख्या में फ्रेशर्स हैं, जिन्हें जेनरेटिव AI की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसलिए इस बार हम कैंपस सिलेक्शन के लिए नहीं जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कंपनी हर तीन महीने में एम्प्लॉइज के नंबर की मॉनिटरिंग करेगी और जरूरत के हिसाब से आगे फैसला लेगी।

वर्क फ्रॉम होम कल्चर पर कंपनी के CEO सलिल पारेख ने कहा कि काम के लिए हमारी अप्रोच फ्लेक्सिबल है। उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम होम का कल्चर भी समय के हिसाब से सही है। इसलिए कंपनी स्पेशल प्रोजेक्ट या क्लाइंट से जुड़े कामों के लिए वर्क फ्रॉम होम कल्चर को जारी रखेगी। जरूरत पड़ने पर एम्प्लॉइज को ऑफिस में बुला लिया जाएगा। 

30 सितंबर तक कंपनी के ऑफिस में एम्प्लॉइज की संख्या 3.28 लाख थी। वहीं ऑफिस से काम करने वाले कर्मचारियों के लिए इंफोसिस की अप्रोच TCS जैसी कंपनियों से अलग है। TCS ने अपने 6.14 लाख कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कहा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस को 6,212 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। यह सालाना आधार पर 3% की ग्रोथ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *