तकशील सोल्यूशंस आईपीओ घोटाले में ईडी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

मुंबई- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद में करोड़ों रुपये के कथित IPO घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अमेरिका का निवासी, एक वानुअतु का और एक भारतीय है। 

अमेरिका के निवासी पवन कुचाना, वानुअतु गणराज्य के निवासी निर्मल कोटेचा और किशोर तापड़िया को 11 अक्टूबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। इन तीनों को गुरुवार को हैदराबाद में विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने 25 अक्टूबर तक ED को इनकी हिरासत सौंप दी है। 

एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 55,00,000 शेयरों (प्रति शेयर 10 रुपये) के आईपीओ के संबंध में अनियमितताओं के लिए तकशील सॉल्यूशंस लिमिटेड, इसके प्रमोटरों तथा निदेशकों और अन्य के खिलाफ सेबी अधिनियम 1992 के तहत भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड द्वारा दायर एक शिकायत के बाद सामने आया। इसके तहत इश्यू प्राइस 150 रुपये तय किया गया था और इससे तक्षशील ने 80.50 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *