14 एनबीएफसी ने बंद किया कारोबार, आरबीआई ने दी सबकी जानकारी
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) को लेकर बड़ी जानकारी दी है। 12 अक्टूबर को दी गई जानकारी के मुताबिक, देश की 14 नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सरेंडर कर दिया है। इनमें से 10 कंपनियों के लाइसेंस सरेंडर करने के पीछे का कारण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (NBFI) बिजनेस से बाहर निकलना है।
इन कंपनियों में शिवम हायर परचेज एंड फिनवेस्ट, श्री शांति ट्रेड्स, एड्रोइट कमर्शियल, सन फिनलीज (गुजरात), चित्रकूट मोटर फाइनेंस, वीआईपी फिनस्टॉक, ध्रुवतारा फाइनेंस सर्विसेस, सैजा फाइनेंस, माइक्रोग्राम मार्केटप्लेस और टीएमएफ बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में टाटा मोटर्स फाइनेंस) शामिल हैं।