इन तीन शेयरों में मिल सकता है 27 पर्सेंट तक का मुनाफा, देखिए इनकी लिस्ट
मुंबई- आज हम एक बार फिर से आपके लिए लाए हैं तीन शेयरों की लिस्ट। इन तीन शेयरों में 270 दिनों के निवेश पर आपको 27 पर्सेंट तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन तीनों को खरीदने की सलाह दी है।
पहला शेयर पिक्स ट्रांसमिशन का है। इसे 1190 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है औऱ् यह 1221 रुपये तक जा सकता है। यानी 15 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। एक साल पहले यह 703 रुपये पर था यानी 50 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा दिया है। जून तिमाही में कंपनी को 14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
आईडीएफसी लिमिटेड को 130 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह 158 रुपये तक जा सकता है यानी आपको 27 पर्सेंट का भारी भरकम फायदा मिल सकता है। एक साल पहले यह शेयर 72 रुपये पर था यानी करीब 80 पर्सेंट का फायदा इस दौरान मिला है। जून तिमाही में कंपनी को 11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।
जीएनए के शेयर को 462 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। ह शेयर 546 रुपये तक जा सकता है औऱ् इस दौरान इसमें 20 पर्सेंट के फायदे की उम्मीद है। तो आप इन शेयरों पर दांव लगाएँ, लेकिन साथ में सलाहकारों की राय भी जरूर लें।