प्लाजा वायर्स ने निवेशकों को किया मालामाल, लिस्टिंग पर 53 पर्सेंट फायदा 

मुंबई-केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स ने गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार एंट्री कर ली है। कंपनी के शेयर 54 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुए। 

बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर ने इश्यू प्राइस से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की। वहीं, एनएसई (NSE) पर उसने 40.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में इश्यू प्राइस 5.53 प्रतिशत बढ़कर 80.20 रुपये पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 351.02 करोड़ रुपये रहा। 

वायर बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 161 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इंस्टीट्यूशनल और रिटेल निवेशकों के बीच आईपीओ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 42.84 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 388.09 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 374.81 गुना भरा था।  

आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13,200,158 नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। प्लाजा वायर्स का आईपीओ 29 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन के लिए खुला हुआ था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *