इन्फोसिस का 5 साल में निवेशकों को सबसे बड़ा डिविडेंड, 18 रुपये प्रति शेयर
मुंबई- इन्फोसिस ने दिवाली से पहले निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। निवेशक मालामाल हो गए हैं। दरअसल देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार इंफोसिस ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 6,212 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।
कमाई की बात करें तो कंपनी ने 38,994 करोड़ रुपये की आय की है। आईटी दिग्गज इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड भी जारी किया है। रिजल्ट से पहले यह शेयर करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1452 रुपये पर बंद हुआ है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर इंफोसिस का मुनाफा 3.17 फीसदी बढ़कर 6212 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6021 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस का राजस्व 38,994 करोड़ रुपये का रहा है और इसमें 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। इसके अलावा कंपनी का EBIT 8274 करोड़ रुपये पर रहा है। इसके अलावा कंपनी का एबिट मार्जिन 21.2 फीसदी पर रहा है।