त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की लौट रही है रौनक, जमकर हुई कमाई
मुंबई- भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल में रौनक लौटने लगी है। ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियां जैसे एमेजॉन और वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकॉर्ट को उम्मीद है कि वे अगले कुछ हफ्तों में रिकॉर्ड तोड़ते हुए दमदार बिक्री दर्ज कर सकती है।
पहले यह आशंका बनी हुई थी कि महंगाई दर में तेजी और ऊंची ब्याज दरों के बीच कस्टमर कम खरीदारी करेंगे लेकिन एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में ऐसी आशंकाएं तेजी से दूर हो रही हैं बेंगलूरु की कंसल्टैंसी फर्म रेडसीर ने कहा कि वर्चुअल शॉपर्स इस महीने से नवंबर के मध्य तक रिकॉर्ड 11 बिलियन डॉलर खर्च करेंगे और यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले लगभग 20% ज्यादा होगा।
एमेजॉन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी के अनुसार, कंपनी ने शॉपिंग कैलेंडर के पीक पीरियड में सबसे बेहतरीन शुरुआत की है। इसने अपने ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023’ कैंपेन के पहले दो दिनों में रिकॉर्ड 9.5 करोड़ ग्राहकों ने ऑनलाइन पर मौजूदगी दिखाई है।
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट आरिफ मोहम्मद ने कहा कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, लाइफस्टाइल गारमेंट्स और फर्नीचर की बिक्री त्योहार से पहले की अवधि की तुलना में सात से दस गुना ज्यादा थी। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, दोनों रिटेल विक्रेताओं ने इतनी ज्यादा डिलिवरी को पूरा करने के लिए 200,000 से ज्यादा अस्थायी कर्मचारियों को काम पर रखा है और इस दौरान 300,000 से ज्यादा नए विक्रेताओं को भी जोड़ा गया है।
नई दिल्ली के एक मार्केट में फ्लिपकार्ट डिलीवरी सेंटर के डिलीवरी बॉय अजय सिंह ने कहा, मेरे पास दोपहर के भोजन के लिए भी समय नहीं है क्योंकि बहुत सारे पैकेट डिलिवर करने हैं। सिंह का कहना है कि वह प्रतिदिन 12 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में उनकी कमाई दोगुनी हो जाएगी।
नीलसन की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, एमेजॉन के अधिकारियों ने कहा कि 80% से ज्यादा शहरी उपभोक्ताओं को इस त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने की उम्मीद थी, और आधे खरीदार पिछले साल की तुलना में ज्यादा खर्च करने को तैयार थे। उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव और स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच ने ऑनलाइन खरीदारी में वृद्धि को बढ़ावा दिया है।