इन शेयरों में मिल सकता है 23 पर्सेंट तक फायदा, एक साल में दोगुना रिटर्न
मुंबई। शेयर बाजारों की दुनिया में आज हम आपको तीन शेयर बताएँगे। इन शेयरों में 23 पर्सेंट का भारी भरकम मुनाफा एक साल में मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन्होंने एक साल में एक लाख रुपये के दो लाख रुपये बना दिया है और अभी भी इनमें बढ़ने की संभावना है।
इन तीन शेयरों में सबसे पहले एसेलिया सोल्यूशंस है। इसे 1697 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है और यह 2010 रुपये तक जा सकता है। यानी एक साल में 19 पर्सेंट का अच्छा मुनाफा मिल सकता है। एक साल पहले इसी समय इसका भाव 1042 रुपये था, यानी 50 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा मिल चुका है। कंपनी को जून तिमाही में 29 करोड़ का लाभ हुआ था। प्रमोटरों का हिस्सा 75 पर्सेंट के करीब है।
दूसरा शेयर बिरला सॉफ्ट है। इसे 520 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है औऱ् यह 597 रुपये तक जा सकता है यानी 11 पर्सेंट का फायदा। एक साल पहले यह 250 रुपये पर था यानी एक साल में एक लाख का निवेश दो लाख हो गया है। जून तिमाही में इसे 47 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। प्रमोटरों का हिस्सा 41 पर्सेंट है।
तीसरा शेयर आईआईएफएल सिक्योरिटीज का है। इसे 88.70 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह शेयर 108 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें 23 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। एक साल पहले 48 रुपये पर था यानी करीब दोगुना का मुनाफा मिला है। जून तिमाही में कंपनी को 69 करोड़ का मुनाफा हुआ था और प्रमोटरों का हिस्सा 31 पर्सेंट है।