टीसीएस को सितंबर तिमाही में 11,342 करोड़ का लाभ, 9 रुपये का डिविडेंड 

मुंबई- IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 8.7% की बढ़ोतरी के साथ 11,342 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 10,431 करोड़ का मुनाफा हुआ था।  

ऑपरेशन्स से कंपनी का राजस्व 8% बढ़कर ₹59,691 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 55,309 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में कंपनी का राजस्व 59,381 करोड़ था। नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 9 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड की रिकार्ड डेट 9 अक्टूबर 2023 रखी है, जिसका पेमेंट 7 नवंबर को किया जाएगा। 

TCS ने 17,000 करोड़ रुपए के बायबैक का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी 4,150 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी। सितंबर तिमाही में कंपनी का तिमाही आधार पर EBITDA 5.3% बढ़कर ₹14,483 करोड़ रुपए रहा। जून तिमाही में यह ₹13,755 करोड़ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *