मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड दे रहे जमकर फायदा, 20 पर्सेंट तक मिला रिटर्न
मुंबई- बाजार के उतार-चढ़ाव में मल्टी कैप फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां निवेश करने पर आपको एक बैलेंस तरीके से 3 मार्केट कैप (स्मॉल,मिड और लार्ज कैप) में इन्वेस्टमेंट का फायदा मिल सकता है।
मल्टी कैप फंड्स ने बीते 5 वर्षों में सालाना आधार पर औसतन 19.21%, तीन साल में 31.01% और 10 साल में 20.09% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है। हालांकि यह मार्केट और आपके निवेश रणनीति के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकता है। मल्टी कैप म्यूचुअल फंड में आप कम से कम 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
मल्टी कैप फंड स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप का एक ‘पैकेज’ फंड है। इसमें सिंगल फंड के जरिए आप एक साथ सभी साइज और सेक्टर की कंपनियों में निवेश करते हैं। हाल में ये म्यूचुअल फंड स्कीम काफी लोकप्रिय हुई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब के देश की सभी कंपनियों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है।
जिन कंपनियों का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ रुपए या इससे ज्यादा होता है, उन्हें लार्ज कैप जिनकी वैल्यू 20 हजार करोड़ रुपए से कम लेकिन 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होती है, उन्हें मिड कैप कंपनी कहा जाता है। जबकि स्मॉल कैप कंपनियां वैसी कंपनियां है जिनकी वैल्यूएशन 5 हजार करोड़ से कम होती है।आमतौर पर मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां लार्ज कैप, 100-250 तक मिड कैप और इसके बाद की सभी कंपनियां स्मॉल कैप कंपनियां होती हैं।