एलआईसी को फिर मिला नोटिस, जीएसटी ने भेजा 37,000 रुपये का नोटिस 

मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को करीब 37000 रुपये के GST कलेक्शन के लिए डिमांड ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंजों को बताया कि उसे यह डिमांड ऑर्डर 2019-2020 की मूल्यांकन अवधि में कुछ इनवाइस में 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत टैक्स का पेमेंट करने के लिए मिला है। 

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, श्रीनगर के राज्य अधिकारी ने जीवन बीमाकर्ता पर 10462 रुपये का GST, 20000 रुपये का जुर्माना और 6382 रुपये का ब्याज यानी कुल मिलाकर 36844 रुपये लगाया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्ता ने कहा कि इस एक्शन से LIC की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है। 

पहले भी, LIC को GST अधिकारियों से अक्टूबर में 84 करोड़ रुपये और सितंबर में 290 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी नोटिस मिला। LIC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि अक्टूबर में उसे कई मूल्यांकन वर्षों के लिए 84 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जुर्माना मिला था। वर्ष 2012-13 के लिए, टैक्स अथॉरिटी ने 12.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, 2018-19 के लिए यह 33.82 करोड़ रुपये था, जबकि मूल्यांकन वर्ष 2019-2020 के लिए जुर्माना 37.58 करोड़ रुपये था। 

इसके अलावा, सितंबर में LIC को 166.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की एक और टैक्स डिमांड नोटिस मिली जिसमें 107.05 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्याज लगाया गया और 16.67 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना। यानी सितंबर में एलआईसी को कुल मिलाकर 2,90,49,22,609 रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *