सीडीएसएल के शेयर ने दिया 4.5 गुना का फायदा, देखिए अब क्या है संभावना
मुंबई- सीडीएसएल ने पिछले 5 साल में 450 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस कंपनी के पास सबसे ज्यादा एक्टिव डीमैट अकाउंट की संख्या है। सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, सीडीएसएल के पास 9,62,00,036 एक्टिव डीमैट अकाउंट हैं यानी यह कंपनी NSDL की तुलना में काफी ग्राहक अपने पास रखती है। हालांकि, एनएसडीएल का बाजार में कोई शेयर नहीं है, जिसका सीधा फायदा सीडीएसएल को मिल जाता है।
सीडीएसएल 28 अक्टूबर को अपने दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी करेगी। इस खबर के आने के बाद से सीडीएसएल के शेयरों में तेजी आ रही है। बुधवार को इसके शेयर 1350 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे थे। 880 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 50 प्रतिशत की रिकवरी आ चुकी है।
सीडीएसएल का मुख्य काम डिपॉजिटरी के रूप में होता है, जो शेयर होल्डर के शेयरों को अपने पास रखता है। वहीं, जितने भी आईपीओ आते हैं, उसके लिए भी यह कंपनी फीस चार्ज करती है। बाजार ऊपर जाए या नीचे इस कंपनी का कारोबार केवल खरीदारी और बिकवाली से होता है। दूसरी तिमाही में 50 ज्यादा आईपीओ आए हैं, जिसकी वजह से इस बार कंपनी के रिजल्ट अच्छे आने का अनुमान है। सितंबर में 13 साल में सबसे ज्यादा 14 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए थे। इन कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 11,800 करोड़ रुपये जुटाए। SME IPOs में भी रिकॉर्ड उछाल रही। करीब 37 कंपनियां सितंबर में लिस्ट हुईं।
2012 के बाद यह सबसे ज्यादा संख्या है। यही कारण है, जिसे बाजार के जानकार सीडीएसएल के लिए अच्छा मान रहे हैं। हालांकि, सीडीएसएल की प्रमोटर कंपनी बीएसई है, इस शेयर में भी इसलिए ही तेजी देखी जा रही है। कोरोना के बाद से तो हर कोई शेयर बाजार में आने के लिए उत्सुक हो रहा है, क्योंकि इस दौर में लोगों को अच्छा मुनाफा भी हुआ। इस वजह से रोजाना डीमैट अकाउंट की संख्या बढ़ रही है। सितंबर महीने के दौरान रिकॉर्ड 30.6 लाख से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोले गए हैं।