टाटा ने आनंद महिंद्रा को पीछे छोड़कर बने सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले कारोबारी
मुंबई- देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा जिनको देश के सबसे सम्मानित इंड्स्ट्रियलिस्ट के तौर पर जाना जाता है, ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय कारोबारी के तौर पर रतन टाटा ने आनंद महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है। इनके अब 1.26 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं और भारत में रतन टाटा के पास सबसे ज्यादा X फॉलोअर्स हैं।
भारतीय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले आंत्रप्रेन्योर 84 साल के रतन टाटा हैं और इनके बाद आनंद महिंद्रा का नाम आता है जिनके पास 1.08 करोड़ फॉलोअर्स हैं। रतन टाटा के पास एक साल के भीतर फॉलोअर्स में 8 लाख की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. रतन टाटा X (पूर्व में ट्विटर) पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन कोई भी पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है.