अब बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड, एक्सिस ने फाइब के साझेदारी में किया लॉन्च 

मुंबई-प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक अब नंबरलेस क्रेडिट कार्ड बाजार में उतार रहा है। इसके लिए बैंक ने फिनटेक फाइब (जिसे पहले अर्लीसैलरी के नाम से जाना जाता था) से हाथ मिलाया है। इनका दावा है कि बिना नंबर वाले क्रेडिट कार्ड से ग्राहकों को आला दर्जे की सुरक्षा हासिल होती है। क्योंकि, प्लास्टिक कार्ड पर कार्ड नंबर, समाप्ति की तिथि या सीवीवी आदि जैसी गोपनीय सूचनाएं छपी नहीं होती हैं। ऐसे में यदि क्रेडिट कार्ड गुम जाए या किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो भी क्रेडिट कार्ड धारक का कोई नुकसान नहीं होता। 

एक्सिस बैंक में कार्ड एंड पेमेंट के प्रेसिडेंट और हेड संजीव मोघे का कहना है कि नंबार वाले क्रेडिट कार्ड के मुकाबले इस कार्ड में कम जोखिम होता है। इस कार्ड पर कुछ भी छपा नहीं होता है, इसलिए पहचान की चोरी या ग्राहक के कार्ड विवरण तक अनधिकृत पहुंच का जोखिम कम हो जाता है। ग्राहक फाइब ऐप पर अपने फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का विवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी निजी जानकारी लीक होने का डर नहीं रहता।

बैंक का कहना है कि यह पावर-पैक्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। इसमें सभी रेस्तरां एग्रीगेटर्स पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी, राइड-हेलिंग ऐप्स पर लोकल आवाजाही और ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाओं के उपयोग पर फ्लैट 3% कैशबैक जैसी सुविधाएं देता है। इसके अलावा, ग्राहकों को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन पर 1% कैशबैक भी मिलता है।

इस क्रेडिट कार्ड को रुपे प्लेटफार्म पर जारी किया गया है। इसलिए ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा हासिल कर पाएंगे। यह कार्ड सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलावा सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी चलेगा। अतिरिक्त सुविधा के रूप में इसमें टैप-एंड-पे सुविधा भी है। इसके अलावा, इस कार्ड में जीवन भर के लिए जीरो ज्वाइनिंग फीऔर जीरो एनुअल फी है। यह कार्ड फाइब के मौजूदा 21 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

आमतौर पर फ्री वाले क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को लाउंज एक्सेस नहीं मिलता। लेकिन ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड में हर तिमाही डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर चार बार लाउंज सर्विस का भी लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 5,000 रुपए तक के ईंधन भरवाने पर कोई सरचार्ज भी नहीं देना होगा। इसके साथ-साथ एक्सिस डाइनिंग डिलाइट्स, वेडनसडे डिलाइट्स, एंड ऑफ सीजन सेल्स और रुपे पोर्टफोलियो ऑफरिंग का अतिरिक्त लाभ उनके सभी कार्डों पर उपलब्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *