नवनीत मुनोत एम्फी के चेयरमैन, महिंद्रा मनुलाइफ के हरेडिया वाइस चेयरमैन 

मुंबई- एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (AMFI) ने अपने नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव किया है। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC AMC) के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत को एम्फी का चेयमैन चुना गया है। महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एंथोनी हेरेडिया को AMFI का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नए चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन 16 अक्टूबर, 2023 से कार्यभार संभालेंगे। 

नवनीत मुनोत, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ए बालासुब्रमण्यम की जगह लेंगे। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और CFA चार्टर होल्डर मुनोत के पास वित्तीय सेवाओं में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है। 

AMFI के बोर्ड ने महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ एंथनी हेरेडिया को एएमएफआई के वाइस-चेयरमैन के रूप में भी चुना, जो वर्तमान में एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी राधिका गुप्ता का पद संभालेंगे। हेरेडिया एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं और उनके पास निवेश प्रबंधन उद्योग में 26 वर्षों से अधिक का अनुभव है। 

मुनोत ने कहा, मैं Amfi के चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारियां संभालने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं उद्योग के लिए आने वाले अवसरों को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने उद्योग सहयोगियों के साथ सहयोग करने और हमारे नियामक सेबी के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुनोत एचडीएफसी में जाने से पहले देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई में मुख्य निवेश अधिकारी थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *