इजराइल के हर व्यक्ति की कमाई मासिक 4 लाख रुपये, भारत से कई गुना ज्यादा
मुंबई- इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायल हमास के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। गाजा बॉर्डर वपर एक लाख सैनिक भेजे गए हैं। इजरायल भले ही छोटा सा देश हो लेकिन यह दुनिया के कई बड़े देशों पर भारी है। इजरायल की टेक्नोलॉजी का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है। इजरायल की कुल जीडीपी 46.9 लाख करोड़ रुपये की है। वहीं अगर प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो इजरायली नागरिक हर महीने करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा कमाता है। इजरायल की इकोनॉमी में तीन सेक्टरों का सबसे ज्यादा योगदान है।
इसमें सर्विसेज करीब 70 फीसदी, कृषि करीब 2.5 फीसदी और इंडस्ट्री करीब 27 फीसदी शामिल है। इजरायल की हीरा इंडस्ट्री हीरे की कटाई और पॉलिशिंग के लिए दुनिया के मेन सेंटर्स में से एक है। इसके कुल निर्यात में 23.2 फीसदी हिस्सेदारी है।
इजरायल की जनसंख्या करीब 92 लाख है। कुल मिलाकर इजरायल देश के महाराष्ट्र राज्य से भी छोटा है। भारत एशिया में इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और विश्व स्तर पर सातवां सबसे बड़ा भागीदार है। पिछले 20 साल में भारत और इजराइल के बीच व्यापार 50.5 गुना बढ़ा है। इजरायली ड्रिप इरिगेशन टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट अब भारत में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं।
अप्रैल 2000-मार्च 2023 के दौरान, भारत में इजरायल का प्रत्यक्ष FDI 284.96 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। इजरायल का भारत में हाई-टेक डोमेन, एग्रिकल्चर और पानी के क्षेत्र में 300 से ज्यादा इन्वेस्टमेंट हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में इज़राइल का इंडियन मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 7.89 बिलियन डॉलर था।
इजरायल मेटल साइंस,केमिकल प्रोडक्ट्स, कटे हुए हीरे, फाइनेंशियल सर्विसेज, मशीनरी, कंप्यूटर हार्डवेयर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता है। इससे इस देश की अच्छी कमाई होती है। अब इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध का असर और देशों पर भी पड़ेगा।