5 दिन में इस शेयर ने निवेशकों को दिया 23 पर्सेंट का रिटर्न, देखिए यह कंपनी 

मुंबई- शुक्रवार को 20 माइक्रोंस लिमिटेड के शेयरों में 1.72 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 2.65 रुपए बढ़कर 157 रुपए के लेवल को पार कर गए थे। पिछले 5 दिन में 20 माइक्रोंस लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 23 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है और इसके शेयर 127 रुपए के निचले स्तर से 30 की मजबूती पर 157 रुपए को पार कर चुके हैं। करीब 554 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली 20 माइक्रोंस लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 162 रुपए और 52 हफ्ते का निचला स्तर 63 रुपए है। 

पिछले 6 महीने में 20 माइक्रोंस के शेयर ने 80 के लेवल से निवेशकों की पूंजी दोगुनी कर दी है। 20 माइक्रोंस के शेयर 20 मार्च 2020 को 22 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए थे जहां से निवेशकों को 700 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है। 20 माइक्रोन ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने जर्मनी की एक कंपनी सीवर्ट बॉस ऑफ हाउसलैंड बेटेली गुनगुन जीएमबीएच से ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।

कंपनी कंस्ट्रक्शन केमिकल और बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित प्रोडक्ट बनाने के लिए जर्मनी की दिग्गज से एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बना रही है। 20 माइक्रोंस लिमिटेड के शेयर पिछले कुछ दिन से लगातार 52 हफ्ते का नया उच्च स्तर बना रहे हैं। 20 माइक्रोंस लिमिटेड माइक्रोनाइज्ड मिनरल्स बनाती है, इनमें कैल्शियम कार्बोनेट, कैल्शियम कली और अन्य स्पेशलिटी मिनरल आदि शामिल हैं. कंपनी कैल्साइट, वैक्स और एससीडी जैसे स्पेशलिटी केमिकल्स भी बनाती है और बेचती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *