इन पांच बैंकों के टैक्स बचत एफडी में अभी मिल रही है सबसे ज्यादा ब्याज दर 

मुंबई- टैक्स डिडक्शन क्लैम करने और फिक्स्ड रिटर्न के लिए टैक्स सेविंग्स एफडी (Tax Savings FD) निवेश का सबसे बेहतर तरीका है। इसमें आप 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। टैक्स सेविंग्स एफडी के लिए पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसके लिए 80सी के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स डिडक्शन का दावा किया जा सकता है। लेकिन इसका फायदा उन्हीं टैक्सपेयर्स को मिल सकता है जिन्होंने आईटीआर भरते समय पुराने टैक्स रिजीम को चुना है।  

नए टैक्स रिजीम में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां हम पांच ऐसे बैंकों के बारे में बात रहे हैं जो टैक्स सेविंग्स एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। ये रेट दो करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर डीसीबी बैंक का नाम है। यह बैंक 60 साल से कम उम्र के लोगों को लिए टैक्स सेविंग एफडी पर 7.4 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। इंडसइंड बैंक पांच साल के टेन्योर वाली टैक्स सेविंग्स एफडी पर 7.25 परसेंट ब्याज दे रहा है। यस बैंक का भी यह रेट है।  

एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक टैक्स सेविंग्स एफडी पर सात परसेंट ब्याज दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टैक्स सेविंग एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है। इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं। इनका लॉक-इन पीरियड पांच साल का होता है। एफडी पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री नहीं होता है। इसके बजाय निवेश किए गए मूल धन पर छूट का दावा किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *