इजराइल और हमास की लड़ाई में औंधे मुंह गिरे शेयर बाजार, सोना-चांदी महंगा
मुंबई- इजराइल और हमास की जंग के चलते कई देशों में तनाव बढ़ गया है। इस जंग में लेबनान के उतरने और ईरान सहित कई मुस्लिम देशों के फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में आने से वैश्विक स्तर पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। जबकि सोना और चांदी के दाम बढ़ने लगे हैं।
ऐसे में आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, अभी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी 67,095 रुपए किलो पर है। अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी। इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने की मांग बढ़ सकती है। इससे सोना 58 हजार और चांदी 70 हजार तक जा सकती है।
इस महीने यानी अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को सोना 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 56,539 रुपए पर आ गया है। यानी इसकी कीमत में इस महीने अब तक 1,180 रुपए की गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 4,508 रुपए कम हुई। ये 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 8 अक्टूबर को 67,095 रुपए पर आ गई।
भारत में सोने की मांग तीन तरह से होती है। पहला गहनों के लिए, दूसरा निवेश के लिए और तीसरा केंद्रीय बैंक अपने पास रिज़र्व रखने के लिए सोना खरीदते हैं। भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है।
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजराइल पर हमले के बाद रविवार को तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी गिरावट रही। इजराइल की ब्लू-चिप कंपनियों का टीए-35 स्टॉक इंडेक्स 6.47% गिरकर 1,712 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बेंचमार्क टीए-125 इंडेक्स 6.69% की गिरावट के साथ 1,734 के स्तर पर आ गया है। पांच सबसे बड़े बैंकों का टीए-बैंक इंडेक्स 8.71% की गिरावट के साथ 3,459 पर बंद हुआ। मध्य पूर्व के अन्य देश कुवैत, कतर, ओमान, बहरीन और इजिप्ट के बाजारों में भी गिरावट है।
फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जंग शनिवार को शुरू हुई है। हमास के रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। वहीं, इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया है। दूसरी तरफ, रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर मोर्टार अटैक किया है।
मध्यपूर्व के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है। गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।