अमेजन और फिल्पकार्ट के सेल में केवल 40 हजार में मिल रहा है आईफोन 

मुंबई-ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर रात 12 बजे से सभी के लिए शुरू हो गई है। एक दिन पहले ये सेल केवल प्लस और प्राइम मेंबर्स के लिए थी। इसमें 90% तक डिस्काउंट का दावा किया जा रहा है। 

द बिग बिलियन डेज सेल में फ्लिपकार्ट सभी प्रोडक्ट पर ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का ऐक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अमेजन अपनी सेल में SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% का ऐक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

फ्लिपकार्ट पर आईफोन-12 ₹39,999, आईफोन-13 ₹51,999 और आईफोन-14 ₹64,999 में मिल रही है। सभी आईफोन की कीमतें शुरुआती वैरिएंट की हैं। अलग-अलग वैरिएंट में अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 15 सीरीज में अमेजन-फ्लिपकार्ट कोई खास डिस्काउंट नहीं दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *