वालिएंट फार्मा शेयर ने 6 दिन में दिया 16 प्रतिशत का फायदा, 161 पर लिस्ट 

मुंबई- फार्मा क्षेत्र के लिए कच्चा माल बनाने वाली कंपनी वैलियंट लैबोरेटरीज  ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री मारी है। बुखार की दवा बनाने वाली इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को अपने इश्यू प्राइस 140 रुपये पर करीब 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ। BSE पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह अपर सर्किट के साथ 20.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169.05 रुपये पर पहुंच गया।  

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 15.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 162.15 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 21.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.25 रुपये के अपने ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया। वैलियंट लैबोरेटरीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 29.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के IPO के तहत 1.08 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये था। 

वैलेंट लेबोरेटरीज ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आईपीओ में 50 फीसदी, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदीऔर खुदरा निवेशको के लिए 35 फीसदी शेयर निर्धारित किए थे। बता दें कि यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, वैलेंट आईपीओ के लिए बुक- रनिंग लीड मैनेजर है।  

यह फार्मा सेक्टर की कंपनी है। इसका कारोबार फार्मास्युटिकल् इंग्रिडिएंट मैन्युफैक्चरिंग का है, जिसका फोकस पैरासिटामॉल बनाने पर है। इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पालघर में है। कंपनी को 31 मार्च 2023 को खत्म वित्त वर्ष में 29 करोड़ रुपए का लाभ हुआ, जो कि सालभर पहले की समान अवधि में 27.50 करोड़ रुपए था। जबकि आय 338.77 करोड़ रुपए रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *