अब अदाणी और अंबानी की होगी इस सेक्टर में लड़ाई, खरीदेंगे डिज्नी कारोबार
मुंबई-अमेरिकी फर्म वॉल्ट डिज्नी भारत में अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर रहा है। कंपनी भारत में अपनी स्ट्रीमिंग और टेलीविजन कारोबार बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ओटीटी कारोबार में नए जंग की शुरुआत भी हो गई है। ये कारोबारी जंग अंबानी और अडानी ग्रुप के बीच है।
वॉल्ट डिज्नी अपने भारतीय बिजनेस को बेचने के लिए एक खरीदार की तलाश कर रही है। इसके लिए वो अडानी और सन टीवी (Sun Tv) से संपर्क में है। अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी और सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन डिज्नी से संपर्क में है। वॉल्ट डिज्नी कंपनी अपना भारतीय कारोबार समेटने कई कंपनियों से बात कर रही है।
माना जा रहा है कि अडानी इसके लिए डिज्नी से संपर्क में है। अगर दोनों के बीच बात बन जाती है तो डिज्नी का भारतीय कारोबार अडानी समूह के हाथों में आ जाएगा। ऐसे में ओटीटी की जंग में अंबानी और अडानी दोनों आमने-सामने आ जाएंगे। अंबानी समूह जियो सिनेमा के जरिए पहले से इस कारोबार में एंट्री कर चुका है। अगर अडानी के हाथों में डिज्नी आ जाती है तो ओटीटी पर जियो को डिज्नी से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
इस डील के साथ ही अडानी के मीडिया कारोबार का विस्तार होगा। अपने भारतीय कारोबार को बेचने के लिए डिज्नी कई विकल्पों पर काम कर रही है। हालांकि इस खबर को लेकर अभी न डिज्नी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं अडानी कंपन के प्रवक्ता ने भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि आईपीएल की स्ट्रीमिंग अधिकार हाथ से निकलने के बाद से डिज्नी को भारी भरकम नुकसान हुआ। जियो ने मैच की फ्री स्क्रीनिंग कर दी। जो डिज्नी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। अब उसे जियो की तरह भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप की फ्री स्ट्रीमिंग करनी पड़ रही है। दरअसल कंपनी ने ये फैसला अपने पुराने कस्टमर्स को वापस लाने के लिए किए।