इंडिगो से यात्रा के लिए अब देना होगा ज्यादा किराया, वसूलेगी ईंधन का खर्च
मुंबई- भारत के बजट कैरियर इंडिगो एयरलाइन ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए फ्यूल चार्ज लगाने का ऐलान किया है। यह फ्यूल चार्ज आज रात 12 बजे से प्रभावी होगा।
इंडिगो ने कहा, ‘यह फैसला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लिया गया है। पिछले तीन महीनों से ATF की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। ATF किसी एयरलाइन के ऑपरेटिंग खर्च का एक बड़ा हिस्सा होता है। ATF की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ जाती है, जिसे एडजस्ट करने के लिए एयरलाइन को किराया बढ़ाना पड़ता है।’
इंडिगो ने कहा कि नए प्राइसिंग स्ट्रक्चर के तहत इंडिगो की फ्लाइट्स बुक करने वाले पैसेंजर्स को डिस्टेंस यानी दूरी के हिसाब से हर टिकट पर एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज देना होगा। यह फ्यूल चार्ज 300 से लेकर 1000 रुपए तक लगेगा। 320 से ज्यादा विमानों के अपने बेड़े के साथ इंडिगो रोजाना 1900 से ज्यादा उड़ानें संचालित कर रही है। ये एयरलाइन 81 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 32 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कवर करती है।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,090.7 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 1,064.3 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
इसके साथ ही इस तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर रेवेन्यू 29.8% बढ़कर 16,683 करोड़ रुपए रहा था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 12,855.2 करोड़ रुपए था। जून तिमाही में इंडिगो का पैसेंजर टिकट रेवेन्यू सालाना आधार पर 30.8% की बढ़ोतरी के साथ 14,995.60 करोड़ रुपए रहा था। Q1FY24 में इंडिगो ने 500 विमानों के लिए नया ऑर्डर दिया है, जिससे उसकी बकाया ऑर्डर बुक 1000 एयरक्राफ्ट तक पहुंच गई है।