त्योहारी सीजन में आईसीआईसीआई बैंक का ऑफर, जानिए क्या-क्या मिलेगा
मुंबई- त्योहारी मौसम की शुरुआत होने ही वाली है। इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिए ‘फेस्टिव बोनांजा’की घोषणा कर दी। इसके तहत ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स, छूट और 26,000 रुपये तक के कैशबैक मिलेंगे।
इस बैंक के ग्राहक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, रूपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई और कार्डलेस ईएमआई का उपयोग करके अपने पसंदीदा ब्रांडों से विभिन्न वस्तुओं को खरीदकर इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर ग्राहकों के लिए बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके नो-कॉस्ट ईएमआई के रूप में भी उपलब्ध हैं।
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार इसने त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन, आभूषण, फर्नीचर, यात्रा, भोजन और अन्य विभिन्न श्रेणियों में और आईफोन सहित कई प्रमुख ब्रांडों के साथ ऑफर तैयार किए हैं। बैंक के ‘फेस्टिव बोनांजा’ के साथ जुड़े प्रमुख ब्रांडों में शामिल हैं- मेकमाईट्रिप, टाटा न्यू, वनप्लस, एचपी, माइक्रोसॉफ्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, एलजी, सोनी, सैमसंग, तनिष्क, ताज, स्विगी और ज़ोमैटो।
बैंक ने द बिग बिलियन डेज़ सेल (8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक) के लिए फ्लिपकार्ट, बिग फैशन फेस्टिवल (6 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक) के लिए मिंत्रा और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (अक्टूबर के आखिरी हफ्ते के आसपास) के लिए ऐमजॉन के साथ साझेदारी की है। बैंक का कहना है कि वह जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए होम लोन, ऑटो लोन और टू व्हीलर लोन जैसे रिटेल लोन प्रॉडक्ट्स पर भी विशेष और आकर्षक ऑफर्स पेश करेगा।
‘फेस्टिव बोनांजा’ की लॉन्चिंग पर आईसीआईसीआई बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश झा ने कहा, ‘‘अपने निष्ठावान ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा लॉन्च करते हुए हमें खुशी हो रही है। इस बार ‘फेस्टिव बोनांजा’ में हमारे ग्राहकों के लिए ऑफर, छूट और कैशबैक की एक व्यापक रेंज शामिल है। बैंक ने आकर्षक ऑफर पेश करने के लिए अग्रणी ब्रांडों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के साथ साझेदारी की है। ये ऐसे ब्रांड हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए बहुत महत्व रखते हैं।
ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईसीआईसीआई बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड के साथ यूपीआई लेनदेन और कार्डलेस ईएमआई का उपयोग करके इन ऑफ़र्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, बैंक अपने उत्पादों – होम लोन, ऑटो लोन और टू-व्हीलर लोन पर विशेष त्योहारी ऑफर भी पेश करेगा। हमें उम्मीद है कि ये ऑफर इस त्योहारी सीजन के दौरान हमारे ग्राहकों की खुशियों और उनके उल्लास और उमंग को और बढ़ाएंगे।
इस बोनांजा के तहत प्रमुख ब्रांडों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर ग्राहकों को ऑफर मिलेंगे। इनमें फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ऐमजॉन और टाटा क्लिक जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों शामिल हैं। इनके साथ ऑनलाइन शॉपिंग पर 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यदि आपको इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम लेना है तो वहां भी छूट मिलेगी।
इस बैंक के ग्राहकों को एलजी, सैमसंग, सोनी, यूरेका फोर्ब्स, व्हर्लपूल और कई अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांडों पर 26 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। बोस के स्पीकर पर 10 प्रतिशत की छूट और जेबीएल के चुनिंदा उत्पादों पर 12 हजार तक का 25 प्रतिशत तत्काल कैशबैक। इस बोनोंजा के तहत ग्राहक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स पर भी आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं।
इस अभियान के तहत ऐप्पल, वनप्लस, मोटोरोला, ओप्पो, श्याओमी और रियलमी के मोबाइल पर आकर्षक छूट और ईएमआई ऑफर दिए जा रहे हैं। उदाहरण के लिए ऐप्पल के आईफोन 15 पर नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिलेगा। ईएमआई ₹2497 से शुरू होगी। हालांकि बैंक का कहना है कि ऊपर वर्णित सभी ऑफर्स पर नियम एवं शर्तें लागू हैं।