यह व्यक्ति 52 लाख रुपये की लक्जरी कार ऑडी से बेचता है सब्जी
मुंबई- केरल का एक व्यक्ति 52 लाख रुपये की कार से सब्जी बेचता है। ये किसान केरल निवासी सुजीत हैं। इस समय सुजीत काफी चर्चा में हैं। सुजीत खेती करके मोटा पैसा कमा रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह ऑडी कर से सब्जी बेचने जाते दिख रहे हैं। सुजीत ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि वह पिछले 10 वर्षों से किसानी कर रहे हैं। सुजीत को राज्य सरकार से पुरस्कार भी मिल चुके हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में सुजीत अपने सफेद रंग की ऑडी कार से मंडी जाते हुए दिख रहे हैं। मंडी पहुंचकर वो अपनी कार पार्क कर देते हें और अपने कपड़े बदलकर जमीन पर रखकर सब्जी बेचने लग जाते हैं। जब सारी सब्जियां बिक जाती हैं तो वापस वह लुंगी पहनकर कार में बैठकर जाते हुए दिखते हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
सुजीत के मुताबिक, वह आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं। इससे फसल अच्छी होती है और खेती में काफी मदद मिलती है। आधुनिक तकनीत से खेती करके सुजीत बंपर कमाई कर रहे हैं। सुजीत के मुताबिक, उनके पास कई युवा हैं जो इन दिनों कॉपोरेट के प्रभाव को कम कर अपनी उद्यमशीलता का परिचय दे रहे हैं। वह जैविक खेती जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके खेती -बाड़ी में सफल हो रहे हैं। इससे सुजीत की अच्छी कमाई हो रही है।
वह बताते हैं कि जैविक खेती के इस्तेमाल में केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए ऑर्गेनिकल फल-सब्जियां भी बिमारी से मुक्त होती हैं। सरकारी डेटा के मुताबिक, दुनिया के कुल जैविक उत्पादकों में से 30 फीसदी का उत्पादन भारत में ही होता है।