ये हैं इशिता, मुकेश अंबानी की रिश्तेदार, लेकिन निरव मोदी की भी हैं करीबी
मुंबई- मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जो अक्सर अपने फैसले और वेल्थ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं दूसरी ओर इनकी बहन दीप्ति सालगांवकर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। इनकी बेटी इशिता सालगांवकर हैं और ये एक इंटरप्रन्योर और बिजनेस वुमेन हैं।
इशिता सालगांवकर के पास कई बिजनेस वेंचर्स हैं, जिसे से प्रमुखता से संचालित कर रही हैं. वह अपने परोपकार के लिए जानी जाती हैं। साथ ही एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में भी इनका काफी योगदान रहा है। इन्होंने कई चैरिटबल वर्क भी किए हैं।
इशिता ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह सालगांवकर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं। इनके पैरेंट दीप्ति सालगांवकर और दत्तराज सालगांवकर हैं।
नेक्सजू मोबिलिटी के निर्माता अतुल्य मित्तल की शादी इशिता सालगांवकर से हुई है। अतुल्य लक्ष्मी निवास मित्तल के भतीजे हैं और एक सफर बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशिता ने पहले 2016 में नीरव मोदी के छोटे भाई नीशाल मोदी से शादी की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई। तलाक के बाद इशिता ने 2022 में एक भव्य समारोह में शादी कर ली।
दीप्ति सालगांवकर धीरूभाई अंबानी की सबसे छोटी बेटी हैं। दीप्ति के पति दत्तराज सालगांवकर ने गोवा की संस्कृति और जातीयता को संरक्षित करने के इरादे से सुनापरंता की स्थापना की थी। इस संस्था की उपाध्यक्ष और सलाहकार बोर्ड की सदस्य दीप्ति सालगांवकर हैं और इशिता सालगांवकर की मां हैं।
मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सालगांवकर की संपत्ति के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। हालांकि इनके पास करोड़ो रुपये की संपत्ति होने का अनुमान हैं। इनके पास लग्जरी ब्रांड के कपड़े से लेकर कई गाड़ियां और आलीशान घर है। बिजनेस में भी ये काफी सफल हैं।