बच्चों की देखभाल करने के लिए मिल रही है 83 लाख रुपये सैलरी, ये है शर्त
मुंबई-अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी अपने दो बच्चों की देखभाल के लिए नौकरानी की तलाश कर रहे हैं। भारतीय मूल के बिलेनियर ने इसके लिए एक रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर ऐड दिया है।
ऐड में बताया गया है कि चुने गए उम्मीदवार को करीब 83 लाख रुपए सैलरी दी जाएगी। अमेरिकी मीडिया बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, ये जॉब EstateJobs.com पर लिस्ट की गई है। जॉब के डिस्क्रिप्शन में इसे हाई प्रोफाइल फैमिली ज्वॉइन करने का अच्छा मौका बताया गया है। फैमिली एडवेंचर्स में शामिल होते हुए बच्चों की ग्रोथ और डेवलपमेंट में योगदान देना होगा। नौकरानी को साप्ताहिक रोटेशनल शेड्यूल के हिसाब से काम करना होगा और हफ्ते में एक दिन छुट्टी मिलेगी।
रामास्वामी के दो लड़के हैं, जिसमें से पहले की उम्र 3.5 साल और दूसरे की 1 साल का है। ऐड में बताया गया है कि नौकरानी को हर हफ्ते ट्रैवल भी करना पड़ सकता है, जिसमें साप्ताहिक फैमिली ट्रैवल, प्राइवेट फ्लाइट ट्रैवल और रेगुलर बेस पर ट्रैवल शामिल है।
जॉब की डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि नैनी को उनके हाउसहोल्ड स्टाफ का हिस्सा बनना होगा, जिसमें एक हाउसकीपर, सेफ, प्राइवेट सिक्योरिटी और अन्य नैनी शामिल हैं। इसके साथ ही सिलेक्ट होने वाली नैनी को बच्चों की डेली रूटीन बनाना होगा और समान पैक-अनपैक की भी जिम्मेदारी होगी।
इस जॉब के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और उनके पास इससे जुड़ी नौकरी का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। इसके अलावा नैनी को एक नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट भी साइन करना होगा। विवेक रामास्वामी अभी 38 साल के हैं, जिनकी शादी अपूर्वा रामास्वामी से हुई है। दोनों की मुलाकात येल में पढ़ाई के दौरान हुई थी।