जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग, 6 दिन में 20 पर्सेंट फायदा
मुंबई- जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम के साथ हुई है और इसने शेयर बाजार में उत्साहजनक लिस्टिंग से निवेशकों को खुश किया है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर 143 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं। इस तरह इस शेयर ने 20.17 फीसदी का लिस्टिंग गेन अपने निवेशकों को दिया है।
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 119 रुपये था और कल लिस्टिंग 143 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर एक शेयर पर 24 रुपये का मुनाफा मिला है। गिरते बाजार में भी जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की 20 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्टिंग उत्साहजनक कही जा सकती है।
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में कल 157.30 रुपये का हाई लेवल देखा जा चुका था और इसके निचले लेवल की बात करें तो ये 141 रुपये तक आया था। जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 से 27 सितंबर 2023 तक खुला था और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी ने 113 से 119 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया था। यह आईपीओ कुल 37.37 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था।
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की लिस्टिंग इस मायने में भी खास थी कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप की किसी फर्म को 13 सालों बाद भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट कराया गया है। जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के आईपीओ में रिटेल निवेशकों की कैटगरी कुल 10.31 गुना सब्सक्राइब हुई है।