दो रुपये का शेयर पहुंच गया है 28 रुपये के करीब, देखिए कितना मिला फायदा 

मुंबई- शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जिन्होंने निवेशकों की बंपर कमाई करा दी है। शेयर विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगातार उछाल देखा जा रहा है। इस शेयर में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। बीते मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 52 हफ्ते का नया रेकॉर्ड बनाया है। कल सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 27.05 रुपये के स्तर पर पहुंच चुके हैं। 

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। पिछले 5 दिनों में शेयर में 6.50 फीसदी का उछाल आ चुका है। वहीं बीते एक महीने की बात करें तो यह शेयर 12.24 फीसदी तक उछल चुका है। पिछले 6 महीनों में शेयर 233.95 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 36800 करोड़ रुपये है। 

सुजलॉन एनर्जी के शेयर बीते 27 मार्च 2020 को करीब 2 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं आज कंपनी के शेयर 27 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर में पिछले साढ़े तीन साल में 1475 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। अगर किसी निवेशक ने साल 2020 में 27 मार्च को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे रखा होता तो आज उसे 15 लाख रुपये से ज्यादा का बंपर रिटर्न मिलता। 

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में कंपनी का घाटा 3550 करोड़ रुपये था। वहीं अब कंपनी को 2890 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी का सालाना ब्याज भुगतान गिरकर 400 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉजिट मार्जिन अब 14 फीसदी हो गया है। कंपनी का कर्ज भी कम हुआ है। साल 2014 में कुल कर्ज 15500 करोड़ रुपये था। अब ये गिरकर 1900 करोड़ रुपये रह गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *