देश में 3.1 करोड़ ग्राहक दिसंबर तक ले सकते हैं 5जी फोन, जमकर हो रही खरीदी
मुंबई- स्मार्टफोन चलाने वाले करीब 3.1 करोड़ ग्राहक दिसंबर तक 5जी फोन ले सकते हैं। एरिक्सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समय 5जी का आधार भारत में 8-10 करोड़ का है। देश में 5जी की सेवाएं पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च की गई थीं।
एरिक्सन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5जी ने 4जी की तुलना में समग्र नेटवर्क संतुष्टि को 30 फीसदी तक बढ़ा दिया है। यह देश में 5जी को अपनाने के लिए विशाल अवसर भी है। भारत में 5जी उपयोगकर्ता वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग सेवाएं, मोबाइल गेमिंग आदि के लिए इसका अधिक इस्तेमाल करते हैं। वे अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, चीन और कई अन्य जैसे अन्य शुरुआती 5जी बाजारों में ग्राहकों की तुलना में इन सेवाओं पर प्रति सप्ताह औसतन दो घंटे अधिक बिताते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, कुल 15 फीसदी भारतीय ग्राहक अधिक कीमत पर भी अपने 5जी प्लान में वीडियो ऑन डिमांड, गेमिंग और म्यूजिक सहित एप्लिकेशन में दिलचस्पी रखते हैं। वे इन सेवाओं के लिए 14 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए तैयार हैं।
काउंटरपाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जून के बीच भारत का स्मार्टटीवी शिपमेंट पांच फीसदी गिर गया है। पूरे साल के दौरान इसमें सात फीसदी की गिरावट की आशंका है। इस दौरान कुल टीवी बाजार में स्मार्ट टीवी का योगदान 91 फीसदी रहा है। महंगाई और अन्य मैक्रोइकनॉमिक स्थितियों के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि, देश में टीवी बनाने और नए निवेश के रुझान में तेजी आई है। कई सारे नए ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स बाजार में प्रवेश कर टीवी ब्रांड के साथ भागीदारी कर रहे हैं। गिरावट के बावजूद ग्राहक बड़े टीवी (55 इंच) को पसंद कर रहे हैं।