इस हफ्ते फिर दर्जनों आईपीओ में निवेश का है मौका, जानिए भाव और तारीख
मुंबई- ये साल अब तक आईपीओ मार्केट के लिए गुलजार रहा। इसी क्रम में अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में भी आईपीओ बाजार में रौनक देखने को मिलेगी। इस हफ्ते एक तरफ जहां कई इश्यू बंद हो रहे हैं, तो वहीं कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होनी है।
बीते कुछ महीनों की बात करें तो आईपीओ मार्केट अच्छा चला है। कई कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हुई है, जिससे निवेशकों को खूब फायदा मिला। उन निवेशकों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहा और मोटी कमाई का मौका मिला, जो सिर्फ लिस्टिंग गेंस के लिए आईपीओ में पैसे लगाते हैं।
वालिएंट लैब का IPO 3 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। यह 27 सितंबर को खुला था। पैरासीटामोल बनाने वाली इस कंपनी का इश्यू खुलने के तीसरे दिन 2.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने प्रति शेयर 133-140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
प्लाजा वायर्स कंपनी का इश्यू 4 अक्टूबर को बंद होगा। ये आईपीओ 29 सितंबर को खुला था। गोयल साल्ट का भी आईपीओ आज बंद होगा। यह 26 सितंबर को खुला था। इसी तरह से विवा ट्रेडकॉम का आईपीओ भी चार अक्टूबर को ही बंद हो रहा है। इनके अलावा सुनिता टूल्स, ई फैक्टर एक्सपीरियंस, कांटार स्पेस, वनक्लिक जैसे आईपीओ की लिस्टिंग भी होनी है।
इस साल 26 सितंबर तक मध्यम आकार की 26 कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में हो चुकी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो स्टॉक मार्केट्स में गिरावट का असर आईपीओ के निवेशकों पर नहीं पड़ा है।