क्रिकेट विश्वकप का बुखार अभी से, जहां मैच होना है, वहां के होटल पूरे बुक 

मुंबई- भारत में अगले सप्ताह शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता का बुखार सभी पर चढ़ने लगा है। विश्व कप के दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले शहरों में होटल बुकिंग बढ़ रही है, जिससे कमरों के किराये में कई गुना का उछाल देखने को मिल रहा है। विशेषकर ऐसे शहरों में कमरों के किराये में भारी उछाल आया है जहां भारत के मैच हैं।  

मेकमाईट्रिप, ओयो और यात्रा ऑनलाइन के बुकिंग रुझानों के अनुसार, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होटलों की मांग बढ़ी है। भारतीय क्रिकेट टीम को जहां खेलना है, उन सभी शहरों में होटल और होमस्टे सहित आवास सुविधाओं की बुकिंग में अब उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। 

अहमदाबाद में मैच वाले दिन बुकिंग ऊंची बनी हुई है, जिसमें होटल और होमस्टे की बुकिंग में अगस्त में दैनिक औसत बुकिंग की तुलना में 200 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। इसी तरह, धर्मशाला में मैच वाले दिन बुकिंग अगस्त की औसत दैनिक बुकिंग का 605 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा, इस बीच, लखनऊ में भारत के मैच वाले दिन दरें औसत दैनिक बुकिंग से 50 प्रतिशत अधिक हैं। जैसे-जैसे मैच के दिन नजदीक आ रहे हैं, होटल कमरों का किराया और बढ़ने की उम्मीद है। 

विश्वकप के मेजबान शहरों, विशेषकर अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता में मांग में सामान्य से ज्यादा उछाल दिख रहा विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के बाद अक्टूबर और नवंबर के लिए बुकिंग में 777 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अहमदाबाद सबसे आगे है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला मैच पांच अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। यहीं पर 14 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी होगा। 

प्रतियोगिता का फाइनल भी 19 नवंबर को यहीं खेला जाएगा। हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली में भी क्रमशः 102 प्रतिशत, 81 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। आवास की मांग अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है, जिससे कीमतें भी बढ़ गई हैं। इसके अलावा, मैचों की मेजबानी करने वाले प्रमुख स्थलों के लिए हवाई किराये में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मैच वाले दिनों पर हवाई किराये में दो-तीन गुना वृद्धि हुई है जबकि चार-पांच सितारा होटलों का किराया 10-15 गुना बढ़ गया है। विश्वकप के मेजबान शहरों में तीन-सितारा एवं इससे कम श्रेणी के होटलों में भी कमरों का किराया दोगुना तक हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *