सलमान खान की पूर्व प्रेमिका ने कहा, 5 और 9 साल में मेरे साथ हुआ शोषण
मुंबई- 90 के दशक में बॉलीवुड में नाम कमाने वाली सोमी अली अब फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं हैं। लेकिन वह आज भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोमी अली का नाम सलमान खान के साथ भी जुड़ता है। दरअसल सोमी अली सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। ऐसे में वह अक्सर सलमान खान संग अपने अफेयर की दर्दनाक यादों का खुलासा करती हैं और लाइमलाइट में आ जाती हैं।
अभिनेत्री से सामाजिक कार्यकर्ता बनीं सोमी अली ने हाल ही में कराची में अपने दर्दनाक बचपन के बारे में खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए और कहा कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण किया गया था। सोमी ने कहा कि उनके पिता एक फिल्म निर्देशक और निर्माता थे, ऐसे में उनके अपनी अभिनेत्रियों के साथ संबंध थे। सोमी अली के मुताबिक उनके माता-पिता लगातार एक-दूसरे से लड़ते रहते थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमी ने इंटरव्यू में कहा, ‘जब मेरी मां को अपने बारे में बोलने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, तब मैं पांच साल की थी। उस समय मेरे घर में जो रसोइया था उसने मेरा यौन शोषण किया और फिर बाद में नौ साल की उम्र में गेटकीपर द्वारा मेरा यौन शोषण किया गया। मैं मुश्किल से स्कूल में ध्यान केंद्रित कर पाती थी और हमेशा खिड़की से बाहर देखती रहती थी, मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं गंभीर पीटीएसडी और ट्रॉमा से पीड़ित हूं।’
सोमी ने यह भी दावा किया कि उनके पास बचपन की कोई अच्छी यादें नहीं हैं। वह बोलीं, ‘मैंने भारत में अपने समय के दौरान कई शेड्स देखे, चाहे वह इंटिमेट रिश्तों में हो, प्रोफेशनल हों और यहां तक कि मेरी दोस्ती के साथ भी। लेकिन मेरा सबसे बुरा सपना मेरा रिश्ता था, जिसे मैं अभी भी भुगत रही हूं क्योंकि 22 साल पहले रिश्ता तोड़ने के बावजूद मुझे अभी भी धमकाया जा रहा है।’ सोमी अक्सर सलमान पर भड़कती रहती हैं और पिछले दिनों उन्होंने अभिनेता को महिलाओं को पीटने वाला भी कहा था। इतना ही नहीं सोमी यहां तक कह चुकी हैं कि सलमान खान के साथ रिश्ते की यादें उन्हें आज भी परेशान करती हैं।