आईसीआईसीआई लोंबार्ड को जीएसटी महानिदेशालय से 1729 करोड़ का नोटिस
मुंबई- जीएसटी इंटेलिजेंस इन दिनों कंपनियों को जमकर टैक्स नोटिस भेज रहा है। बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक टैक्स का कथित भुगतान न करने पर 1728.9 करोड़ रुपये का टैक्स और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले इसी हफ्ते कसीनो फर्म डेल्टा कॉर्प, केईसी इंटरनेशनल और नजारा टेक्नोलॉजी को भी नोटिस भेजा गया था।
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय के पुणे जोन ने आईसीआईसीआई लोंबार्ड को जो नोटिस भेजा है, वह को-इंश्योरेंस प्रीमियम और री-इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी भुगतान न करने से जुड़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बृहस्पतिवार को बताया कि वह कानूनी सलाहकार से सलाह के आधार पर नोटिस का उचित जवाब देगी। अगस्त में कंपनी को 273 करोड़ रुपये के मोटर इंश्योरेंस दावे से संबंधित टैक्स नोटिस मिला था।