इन तीन शेयरों में मिल सकता है 16 पर्सेंट तक का रिटर्न, देखिए इनका भाव
मुंबई- एक बार फिर हम शेयर बाजार की दुनिया की खबरें लेकर आए हैं। इस बार तीन शेयरों में आपको 16 पर्सेंट तक मुनाफा मिल सकता है। इन शेयरों को एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है। इनको 180 दिन से 270 दिनों तक के लिए खरीद सकते हैं।
पहले शेयर में ला ओपाला को खरीद सकते हैं। इसे 426 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह 499 रुपये तक जा सकता है। यानी 15 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। एक साल पहले इसका शेयर 326 रुपये पर था। जून तिमाही में कंपनी को 28.72 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 65 पर्सेंट है।
जीएन एक्सल शेयर को 462 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर 546 रुपये तक जा सकता है। यानी 17 पर्सेंट का फायदा इसमें मिल सकता है। एक साल पहले यह शेयर 316 रुपये पर था। जून तिमाही में कंपनी को 33 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। प्रमोटरों का हिस्सा 68 फीसदी है.
एलजी बालकृष्णा के शेयर को 1046 रुपये के भाव पर खरीद सकते हैं। यह 1225 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें 16 पर्सेंट का लाभ आपको मिल सकता है। एक साल पहले यह 647 रुपये पर था। जून तिमाही में कंपनी को 55 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। प्रमोटरों का हिस्सा 33.8 पर्सेंट है।