क्रेडिट कार्ड से जमकर खर्च करते भारतीय, 1.48 लाख करोड़ खर्च हुआ अगस्त में
मुंबई- भारत में लगातार लोग क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। प्वाइंट ऑफ सेल (POS) और ई-कॉमर्स पेमेंट्स में दमदार बढ़ोतरी के चलते भारतीयों के बीच क्रेडिट कार्ड से खर्च जुलाई 2023 में 1.45 लाख करोड़ रुपये था जो अगस्त में 2.67 प्रतिशत बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
पाइंट्स ऑफ सेल के माध्यम से ग्राहक पेमेंट करता है, पर लेनदेन लगभग 6.7 प्रतिशत बढ़कर 52,961 करोड़ रुपये हो गया जबकि ई-कॉमर्स पेमेंट्स बढ़कर 95,641 करोड़ हो गया। बैंकों में, क्रेडिट कार्ड प्रमुख एचडीएफसी बैंक का लेन देन पिछले महीने के 39,403 करोड़ से 0.1 प्रतिशत घटकर अगस्त में 39,371 करोड़ हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक ने लेनदेन में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 26,606 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक्सिस बैंक ने 0.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,752 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक के एसबीआई कार्ड्स से लेनदेन में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने यह खर्च 25,966 करोड़ रुपये था जो अगस्त में बढ़कर 27,414 करोड़ रुपये हो गया।
घरेलू बैंकिंग इंडस्ट्री में अगस्त में 14.1 लाख क्रेडिट कार्ड की वृद्धि देखी गई। जुलाई में क्रेडिट कार्ड्स की संख्या 8.987 करोड़ थी, जो बढ़कर 9.128 करोड़ हो गई। एचडीएफसी बैंक ने कुल 1.853 करोड़ क्रेडिट कार्ड बांटे हैं और इस मामले में सबसे आगे की स्थिति बरकरार रखी है। पिछले महीने के हिसाब से बैंक ने 1.854 करोड़ कार्ड बांटे थे, जो थोड़ी ज्यादा संख्या थी। इस बीच, एसबीआई कार्ड्स की संख्या 1.778 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.530 करोड़ और एक्सिस बैंक के कार्ड्स की संख्या 1.296 करोड़ रही।