सोने की कीमतें और घटीं, त्योहारी सीजन में फिर 300 रुपये सस्ता हुआ सोना
मुंबई- सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई है। सोने की वैश्विक कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। डॉलर में मजबूती और उच्च ट्रेजरी यील्ड के चलते सोने की कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार शाम 0.44 फीसदी या 257 रुपये गिरकर 58,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.63 फीसदी या 369 रुपये की गिरावट के साथ 58,063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। उधर चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी की कीमतों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार शाम 0.94 फीसदी या 674 रुपये की गिरावट के साथ 71,103 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
बुधवार शाम सोने की वैश्विक कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.51 फीसदी या 9.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1910 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.46 फीसदी या 8.77 डॉलर की गिरावट के साथ 1891.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।