इस शेयर के 30 पैसे का भाव अब हो गया 20 रुपये, 6 हजार पर्सेंट का फायदा 

मुंबई- अशनिशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने पिछले 3 साल में करीब 6,300% का रिटर्न दिया है। 30 सितंबर 2020 को सिर्फ 30 पैसे का था और अब यह 20 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। यह मंगलवार 26 सितंबर को 18.30 रुपए पर बंद हुआ। 

अगर आपने 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर करीब 64 लाख रुपए हो जाती। वहीं अगर किसी ने 2 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता, तो वह करोड़पति बन जाता। रकम 1.28 करोड़ हो जाती। 

अशनिशा इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछले 1 महीने में 23.11% की गिरावट देखने को मिली। वहीं इसने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 582% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का सर्वोच्च स्तर 25.72 रुपए है। जबकि इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 2.56 रुपए है। मंगलवार को अशनिशा इंडस्ट्रीज का शेयर 18.30 रुपए पर बंद हुआ। 

अशनिशा इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 184 करोड़ रुपए है। यह एक स्टील कंपनी है। इस कंपनी को पहले अशनिशा एलॉयज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी की ओर से की जा रही नई डील्स का असर इसके शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है। 

कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया था कि उसने कुछ दिनों पहले गुजरात में एक 3 मेगावॉट की क्षमता वाले सोलर प्लांट को लगाने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सोलर प्लांट सुरेंद्र नगर जिले के पाटडी गांव में लगाया जाएगा। कंपनी ने गांव की जमीन को किराए पर लेने के लिए भी कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *