20 रुपये का शेयर अब पहुंच गया 224 रुपये, जानिए कितना हुआ फायदा 

मुंबई- लोकेश मशीन्स लिमिटेड मशीन टूल्स और ऑटो कंपोनेंट्स बनाती है। इस शेयर में जिसने पैसा लगाया, वह मालामाल हो गया। यह शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र में 15.17 फीसदी उछलकर 223.90 रुपये पर पहुंच गया। यह इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। यह शेयर कभी सिर्फ 20 रुपये का था। यह सिर्फ 3 साल पुरानी ही बात है।  

लोकेश मशीन्स का शेयर 24 सितंबर 2020 को 20.2 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 25 सिंतबर, 2023 को इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 223.90 रुपये का हाई बनाया है। इस तरह इस शेयर ने पिछले 3 वर्षों में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 3 साल पहले कोई निवेशक इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करता तो आज यह रकम 11.08 लाख रुपये हो जाती। 

लोकेश मशीन्स के शेयर ने पिछले 6 महीने में 88.38 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक का रिटर्न देखें, तो यह 93.64 फीसदी है। वहीं, लोकेश मशीन के शेयर ने पिछले एक साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल से कंपनी का मार्केट कैप 377.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस शेयर के 52 वीक लो लेवल की बात करें, तो यह 26 दिसंबर 2022 को 88.55 रुपये रहा था। 

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 50.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज हुआ था। एक साल पहले की समान अवधि में यह 50.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुनाफे की बात करें, तो यह 0.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यह 0.7 करोड़ रुपये रहा था। जून 2023 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ मामूली गिरकर 5.7 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *