इस महीने में चार कामों को निपटा लें, नहीं तो आगे हो जाएगी बहुत दिक्कत
मुंबई-इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 सितंबर कई जरूरी काम निपटाने की आखिरी तारीख है। अगर आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट है तो 30 सितंबर तक आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट कराना होगा। इसके अलावा इस महीने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने का भी आखिरी मौका है।
स्मॉल सेविंग्स स्कीम अकाउंट है तो आधार नंबर की जानकारी दें अगर आपने भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पोस्ट ऑफिस और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है तो 30 सितंबर तक आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट कराना होगा। अगर आपने यह काम नहीं किया तो आपके निवेश पर रोक लग सकती है और अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है।
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार यदि किसी जमाकर्ता ने पहले ही खाता खोल लिया है और आधार नंबर बैंक या पोस्ट ऑफिस में नहीं दिया था, तो उसे 1 अप्रैल 2023 से 6 महीने के अंदर अपना आधार नंबर देना होगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘वी केयर डिपॉजिट’ स्कीम इस महीने यानी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। SBI की इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा।
अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी आपको 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को इनएक्टिव किया जा सकता है। ऐसे में अपने इनवेस्टमेंट को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द ये काम निपटा लें।
RBI ने 2000 रुपए के नोट वापस लेने के ऐलान किया है। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा। ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को वापस करें।