टेक्नो का 5जी फोल्डिंग फोन सेमसंग को देगा टक्कर, काफी सस्ते में मिलेगा 

मुंबई- टेक्नो के 5जी फोल्डिंग फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे 50 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही सेल डेट की घोषणा भी कर दी गई है। टेक्नो का यह फैंटम वी फ्लिप 5जीमार्केट में मौजूद दूसरे फ्लिप फोन्स को कीमत के मामले में तो टक्कर दे सकता है।  

इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इसे आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोल्डेबल फोन को 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जल्द ही अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

इसमें 6.9 इंच फुल-एचडी+ फ्लैक्सिबल एमोलेड इनर डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसकी पीक ब्राइटनेट्स 1000 निट्स है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर दिया गया है। इसका एक्सटर्नल कर्व्ड AMOLED कवर पैनल 1.32 इंच का है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 SoC के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम दी गई है। इसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 13.5 पर काम करता है। 

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिाय गया है। इसके साथ एक क्वाड फ्लैशलाइट यूनिट भी दी गई है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिाय गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई 6, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *