आईफोन 15 खरीदने के लिए मुंबई-दिल्ली में सुबह 4 बजे से ग्राहकों की लाइन

मुंबई- एपल के आईफोन 15 की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। आईफोन लवर्स इस नए आईफोन 15 मॉडल को फिजिकल स्टोर्स और एपल की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। बता दें कि भारत में ऐप्पल के दो स्टोर हैं – एक मुंबई के बीकेसी में और दूसरा स्टोर दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में है।

अमेरिका की टेक जाइंट कंपनी ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही आईफोन कस्टमर्स इसको खरीदने के लिए काफी उत्साहित थे। आखिरकार वो घड़ी आ गई है जब यूजर्स iPhone 15 सीरीज के फोन को खरीद सकेंगे। आईफोन की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। भारत में आईफोन 15 सीरीज की बिक्री शुरू होने से पहले ऑफलाइन स्टोर्स पर भीड़ देखने को मिली। मुबंई और दिल्ली के स्टोर्स पर लोग घंटों से लंबी लाइन में खड़े रहे।

मुंबई के बीकेसी स्टोर पर एक शख्स ने बताया कि वो स्टोर पर गुरुवार की शाम 3 बजे से खड़ा है और उसने भारत के पहले एपल स्टोर से पहला आईफोन खरीदने के लिए 17 घंटों तक लाइन में इंतजार किया। बता दें कि ये शख्स अहमदाबाद से आया था। इसके अलावा, और भी कस्टमर्स आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए अलग-अलग शहरों से दिल्ली-मुंबई जा रहे हैं।

एपल ने इंडियन कस्टमर्स के लिए आईफोन 15 सीरीज सितंबर को लॉन्च की थी। इस सीरीज में एपल ने 4 नए मॉडल्स पेश किए हैं आईफोन 15, iPhone 15 Plus, 15 Pro और 15 प्रो मैक्स हैं। भारत में आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79 हजार 900 रुपये है। आईफोन 15 की सबसे महंगी सीरीज का मॉडल है – प्रो मैक्स, जिसकी कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये है।

आइए, जानते हैं भारत में आईफोन 15 Pro और आईफोन 15 प्रो मैक्स की

आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है जबकि आईफोन15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है। आईफोन एपल 15 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है, जबकि 128GB स्टोरेज क्षमता वाले आईफोन 15 प्लस मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। आईफोन के ये दोनों वेरिएंट ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *