जीएसटी में कम टैक्स भरने पर डेल्टा कॉर्प को 11,139 करोड़ का नोटिस
मुंबई- कसीनो चलाने वाली कंपनी डेटा कॉर्प को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, हैदराबाद से 11,139 करोड़ रुपये भरने का नोटिस मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसे ब्याज और जुर्माने के साथ यह रकम भरनी है। नोटिस के मुताबिक, डेल्टा कॉर्प ने जुलाई, 2017 से मार्च, 2022 की अवधि के दौरान कम टैक्स भरा था। अगर यह रकम भरने में कंपनी विफल रहती है तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
कंपनी ने कहा, डीजी के नोटिस में दावा की गई राशि अन्य मामलों के साथ-साथ संबंधित अवधि के दौरान कसीनो में खेले गए सभी खेलों के सकल दांव मूल्य पर आधारित है। डेल्टा कॉर्प ने कहा, उसने कानूनी सलाह ली है। इस सलाह के मुताबिक, डीजी नोटिस और कर की मांग मनमाना और कानून के विपरीत है। कंपनी ऐसी कर मांग और संबंधित कार्यवाही को चुनौती देने के लिए उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का पालन करेगी।
भारत की सबसे बड़ी कसीनो कंपनी मानी जाने वाली डेल्टा कॉर्प ने कहा, कुल गेमिंग राजस्व के बजाय कुल सट्टेबाजी के मूल्य पर जीएसटी की मांग का मुद्दा इस उद्योग ने पहले ही उठाया है। साथ ही इस उद्योग ने सरकार को इस पर कई बार पत्र भी दिया है। कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां 28 फीसदी जीएसटी दर लगाए जाने का विरोध कर रही हैं। 11 जुलाई को जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों, हॉर्स रेसिंग और कसीनो के कारोबार पर 28 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया था।