आईसीआईसीआई लोंबार्ड के एमडी भार्गव दासगुप्ता का इस्तीफा, एडीबी से जुड़े
मुंबई- आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के MD और CEO भार्गव दासगुप्ता ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया है। फाइलिंग के मुताबिक विदेश में करियर की शुरुआत करने के लिए उन्होंने 21 सितंबर, 2023 को अपना इस्तीफा दे दिया।
उनके इस्तीफे देने के बाद बोर्ड अब खाली वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया में है। भार्गव दासगुप्ता अपनी अंतिम कार्य तिथि (वर्किंग डेट) तक अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे। दासगुप्ता मई 2009 में जनरल इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO के रूप में नियुक्त किए गए। उन्होंने 14 वर्षों से ज्यादा समय तक कंपनी की सेवा की। दासगुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने इन वर्षों में राजस्व को 6 गुना और मुनाफे को 78 गुना बढ़ाने में सहायता की है।
कंपनी के टॉप पोजीशन पर 15 साल पूरे होने के बाद वह अप्रैल 2024 में अपने पद से हटने वाले थे। भार्गव दासगुप्ता अब एशियन डेवलपमेंट बैंक में वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त होंगे। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। वे पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा की जगह लेंगे। वे बैंक में परिचालन विभाग का काम देखेंगे।